नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी किसान आंदोलन को लेकर लगातार केंद्र सरकार को घेरते आए हैं। उन पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ”राहुल जी किसानों को भ्रमित करने के लिए बार-बार ट्वीट कर रहे हैं। राहुल जी कितना समझते हैं किसानी को। हां, माना उनके जीजा जी (रॉबर्ट वाड्रा) किसान हैं। आपको अंदर की बात बताता हूं कि रबी और खरीफ को वे बीजेपी कार्यकर्ता समझते हैं। उन्हें तो यह पता भी नहीं कि ये फसलों का नाम हैं।”
बीजेपी प्रवक्ता ने किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा,” किसान आंदोलन पर विपक्ष भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है।” वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान आंदोलन पर कहा कि कांग्रेस किसानों के नाम पर राजनीतिक रोटियां न सेंकें। उन्होंने कहा, ”देश के किसान इन कानूनों के पक्ष में हैं, जो किसान भाई सिंघु बॉर्डर पर बैठे हैं, वे भी हमारे अपने हैं। सरकार हर प्रश्न का उत्तर देने और हर समस्या के समाधान के लिए तैयार है।
अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी का हमला
वहीं, बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ”आप तो वही अरविंद केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी हैं न, जिसने जब पंजाब में चुनाव हुआ था तो अपने मेनिफिस्टो में घोषणा की थी कि अगर पंजाब में हम सत्ता में आ जाएंगे तो बिचौलियों को हटा देंगे और एपीएमसी के जो कानून हैं, उनमें सुधार करेंगे। लेकिन, आज आप भूख हड़ताल पर बैठ गए।”
किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने सोमवार को उपवास रखा हुआ है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले हफ्ते मैं भी किसानों के पास जाना चाह रहा था, लेकिन इन्होंने मेरे दरवाजे बंद कर दिए मुझे जाने नहीं दिया। उन्होंने कहा, ”हमें क्या फर्क पड़ता है, हमने घर पर बैठकर ही किसानों के आंदोलन की सफलता के लिए प्रार्थना कर ली। आज पूरी आम आदमी पार्टी उपवास पर बैठी है।”
दुख होता है जब किसानों को बदनाम करने के लिए कहा जाता है कि किसान आतंकवादी हैं, देशद्रोही हैं, किसान टुकड़े-टुकड़े गैंग और चीन-पाकिस्तान के एजेंट हैं। बता दूं इन्हीं किसानों के भाई-बेटे चीन और पाकिस्तान के बॉर्डर पर बैठकर देश की सुरक्षा कर रहे हैं।