दलित नेता शक्ति मलिक की हत्या को लेकर भाजपा ने राजद नेता तेजस्वी यादव व तेज प्रताप यादव को कठघरे में खड़ा किया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख एवं संबित पात्रा ने सोमवार को पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि इन दोनों नेताओं के नाम प्राथमिकी में दर्ज है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि बिहार के पूर्णिया जिले के केहाट थाना क्षेत्र में बिहार के जाने-माने दलित युवा नेता शक्ति कुमार मलिक की हत्या कर दी गई। वह पहले राजद के अनुसूचित जाति मोर्चा के महासचिव थे, कुछ दिन पहले ही उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था। रानीगंज से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। मलिक की हत्या मामले में तेजस्वी और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव सहित छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
भाजपा के मीडिया सह प्रभारी डा. संजय मयूख ने कहा कि लालू परिवार जब सामाजिक न्याय करता है तो दलित नेता मलिक की हत्या हो जाती है। जब आर्थिक न्याय की बात करता है तो पशु बे-चारा और जनता बेचारी हो जाती है। सत्ता में रहते बेटा-बेटी को छोड़ इस परिवार ने किसी का भला किया हो, ऐसा लालटेन से ढूंढ़ने पर भी नहीं मिलता।