उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। यहां गोरखपुर-यशवंत नगर ट्रेन (5023) का इंजन मंगलवार सुबह करीब 9.45 बजे डिब्बों से अलग हो गया। डिब्बे अहरा केबिन (187 ए) पर रूके और इंजन मुंडेरवा स्टेशन के पास जाकर रूका। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। डिब्बों में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
बस्ती जिले में गोरखपुर-यशवंत नगर एक्सप्रेस कठिनाई नदी पर स्थित रेलवे पुल पार कर रही थी। इसी दौरान अचानक इंजन से डिब्बे अलग हो गए। ट्रेन की गति धीमी होने के कारण हादसा होने से बच गया। करीब 45 मिनट बाद डिब्बों को दोबारा इंजन से जोड़कर रवाना किया गया।