वाशिंगटन।अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोए बाइडेन दहलीज तक पहुंच चुके हैं। उनको सिर्फ छह इलेक्टोरल वोटों की जरूरत है। फॉक्स न्यूज ने अनुमान लगाया है कि मिशिगन राज्य में जीत हासिल करने के बाद बाइडेन को राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए महज छह इलेक्टोरल वोटों की जरूरत है। लेेेकिन उनकी दहलीज से वापसी भी हो सकती है। क्योंकि पेन्स्सिलवेनिया, जार्जिया, नार्थ केरोलिना में ट्रंप आगे चल रहे हैं।  नवादा मे बाइडेन अंतिम समाचार मिलने तक आठ हजार वोट से आगे थे। यदि ट्रंप नेवादा भी जीत लेते हैं तो वह फिर से राष्ट्रपति चुन लिए जाएगै।  ट्रंप को 270  इलेक्टोरल वोट के लिए 56 की जरूरत है तो वह पूरी हो जाएगी।

फॉक्स न्यूज के अनुसार 99 प्रतिश बैलेट वोटों की गितनी में बाइडेन को 49.9 प्रतिशत और डोनाल्ड ट्रंप को 48.6 प्रतिशत मत मिले हैं।अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल वोटों की जरूरत होती है।

मिशिगन में वोटों की गिनती रोकने के लिए कोर्ट पहुंचे ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मिशिगन में वोटों की गिनती रोकने के लिए अदालत पहुंच गए हैं। यह जानकारी ट्रंप के प्रबंधक बिल स्टीफन ने दी। उन्होंने बताया कि ट्रंप ने मिशिगन में वोटों की गिनती रोकने के लिए अदालत में अपील की है। उन्होंने कहा, ‘हमने सही तरीके से मतगणना सुनिश्चित नहीं होने तक वोटों की गिनती रोकने के लिए मिशगन की अदालत में अपील दायल की है। हमने खोले गए तथा गिने गए मतपत्रों की की समीक्षा करने की भी मांग की है क्योंकि हमें ये सही नहीं लगते हैं।’

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोए बाइडेन ने मिशिगन राज्य में जीत हासिल की है। यह जानकारी सीएनएन न्यूज चैनल ने दी है। सीएनएन के अनुसार इसके साथ ही बाइडेन 16 और इलेक्टोरल वोट हासिल करेंगे। गत चुनाव में इस राज्य में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here