जनता से सीधा संवाद स्थापित करने और शिकायतों व परेशानियों पर तत्काल कार्रवाई के लिए पुलिस कमिश्नर वाराणसी के निर्देशन में जनपद के चार कमिश्नरेट अफसरों का उनके नाम के सम्मुख ट्वीटर हैंडल प्रारंभ किया गया है।

सोशल मीडिया पर जनता से सीधा संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से अखिलेश कुमार, अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं सुरक्षा) का @Addl_c नाम से ट्वीटर हैंडल बनाया गया है। अनिल कुमार सिंह, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) का @AddlLaw नाम से ट्वीटर हैंडल होगा।
इसी तरह पुलिस उपायुक्त काशी जोन, अमित कुमार का @VnsDcp के नाम से ट्वीटर हैंडल बनाया गया है। वहीं पुलिस उपायुक्त, वरुणा जोन, विक्रांत वीर का @DcpVns नाम से ट्वीटर हैंडल बनाया गया है।