गांदीनगर । भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने चौंकाने वाली अपनी परंपरा जारी रखी। विजय रूपाणी के सीएम पद से इस्तीफे के बाद डिप्टी सीएम नितिन पटेल सहित जिन छह दावेदारों के नाम सामने आ रहे थे उनसे अलग अप्रत्याशित तौर पर रविवार को विधायक दल की हुई बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लगी। अब गुजरात के नए मुख्यमंत्री 59 वर्षीय भूपेंद्र पटेल होंगे।

दरअसल शनिवार को राज्य की राजनीति में सबसे बड़ा उलटफेर हुआ था. 2016 से गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर काबिज विजय रुपाणी ने अचानक सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। रुपाणी ने शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात कर अपने पद से इस्तीफा दिया था. अब रविवार को हुई बैठक में भूपेंद्र का नाम चुन लिया गया ह। .

अगले साल अक्टूबर- नवंबर में गुजरात विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद विजय रुपाणी को 7 अगस्त 2016 को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था. उन्हीं के नेतृत्व में भाजपा ने 2017 में विधानसभा चुनाव जीता

इस्तीफे के बाद रुपाणी ने कहा था, “मुझे जो काम मिला मैंने उसे पूरा किया. आगे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे ईमानदारी से निभाऊंगा” विजय रुपाणी ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुझे पार्टी द्वारा भविष्य में जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसका मैं पालन करूंगा और नई ऊर्जा के साथ प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के मार्गदर्शन में काम करता रहूंगा।

बतौर पर्यवेक्षक केन्द्रीय मंत्रियों भूपेंद्र यादव, नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रहलाद

,

जोशी और पार्टी महासचिव तरुण चुघ

की मौजूदगी में विजय रूपाणी ने भूपेन्द्र पटेल का नाम प्रस्तावित किया जिसे सर्वसम्मति से करतल ध्वनि के बीच स्वीकार कर लिया गया। पटेल सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

शाम 6 बजे भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल आचार्य देववत से  ्मुलाकात की।भूपेंद्र पटेल 2017 में पहली बार घाटलोडिया सीट से विधायक बने थे। उनसे पहले इसी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने भी चुनाव जीता था। भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एयूडीए) के चेयरमैन रहे हैं.म। पटेल ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (एएमसी) की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन के तौर पर भी काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here