नई दिल्ली। ऐसा लगता है कि गाजा सेवन की आरोप में जमानत मिलने के बाद भी भारती सिंह की मुश्किलें कम नहीं होने वालीं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि भारती सिंह को ‘द कपिल शर्मा शो’ से बाहर किया जा रहा है। लेकिन कपिल ऐसा नहीं चाहते हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक शो के मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

दरअसल, स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, शो मेकर्स ने भारती सिंह को शो से बाहर निकालने का निर्णय कर लिया है। तर्क दिया जा रहा है कि कपिल शर्मा शो एक फैमिली शो है। उन्हें बिना किसी विवाद के दर्शकों की हंसी चाहिए.

हाल ही में भारती की वजह से कपिल शर्मा को ट्रोल किया गया था। एक यूजर ने कमेंट किया था कि भारती सिंह की तरह कपिल शर्मा भी ड्रग्स का सेवन करते हैं। यूजर ने लिखा था, ‘भारती का क्या हाल हुआ? जब तक पकड़ी नहीं गई, ड्रग्स नहीं लेती थी। वही हाल आपका है शायद, जब तक पकड़े नहीं जाओगे।’

कपिल शर्मा ने इसपर पलटवार करते हुए लिखा था, ‘पहले अपने साइज की शर्ट सिलवा मोटे.’ हालांकि, बाद में कपिल शर्मा ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया।

बीते शनिवार को एनसीबी ड्रग्स मामले में भारती सिंह के घर और कार्यालय की तलाशी ली थी और इस दौरान उनके घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ था।

एक अधिकारी ने बताया था कि सिंह के घर से कथित तौर पर बरामद मात्रा कानून के तहत ‘छोटी मात्रा’ है। एक हजार ग्राम गांजे तक को छोटी मात्रा माना जाता है और इसके लिए छह महीने तक की जेल या 10,000 रुपये का जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है। अगर 20 किलोग्राम या इससे अधिक गांजा बरामद होता है, तो 20 साल तक की जेल हो सकती है।इसके बीच की मात्रा के लिए 10 साल की जेल की सजा हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here