सवांददाता

दरअसल, मामला जिले के चोरी थाना क्षेत्र के जो भाई पुर ग्राम सभा का है। एक गांव की दो सगी बहनें रेनू(28) और बुढ़िया(30) अपनी जमीन पर कब्जा न मिलने के विरोध में जिला मुख्यालय के पास मौजूद पानी टंकी (वॉटर टैंक) पर चढ़ गईं। हालांकि मामले की जानकारी होने के बाद में मौके पर पहुंचे एसडीएम ज्ञान प्रकाश यादव ने किसी तरह समझा-बुझाकर दोनों को नीचे उतारा।

इसके बाद दोनों बहनों ने एसडीएम ज्ञान प्रकाश को बताया कि कई दिनों से वह अपनी जमीन पर कब्जा के लिए मुख्यालय की दौड़ लगा रही हैं। लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक किसी भी अधिकारी ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया है।

इसके बाद एसडीएम ने इस मामले की जांच के आदेश देते हुए दोनों बहनों को उनकी जमीन पर कब्जा दिलाने का भरोसा दिलाया। हालांकि दोनों महिलाओं के पानी टंकी से नीचे उतरने के बाद महिला पुलिस उन दोनों को थाने लेकर गई, जहां उनसे पूछताछ की गई।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं मिला कब्जा
पानी टंकी पर चढ़ीं दोनों महिलाओं के अनुसार, हाई कोर्ट ने उनकी जमीनों पर कब्जा दिलाने का आदेश दिया था। बावजूद इसके अधिकारियों की लापरवाही व उदासीनता के चलते बीते एक साल से वह अपनी जमीन पर कब्जा नहीं कर पाई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here