वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी एवं डीजीपी मुकुल गोयल ने वाराणसी में प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण के दृष्टिगत रविवार को कार्यक्रम स्थलों का दौरा कर व्यवस्थाओं को देखा-परखा। अधिकारी द्वय ने श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रांगण में जनसभा स्थल व रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, बीएचयू का दौरा किया। मुख्य सचिव और डीजीपी ने बड़ी बारीकी से प्रधानमंत्री भ्रमण के संभावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने सभी स्थलों पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा से मुख्य सचिव को अवगत कराया। कार्यक्रम स्थलों पर भी वीवीआईपी के आगमन रूट, वीआईपी की इंट्री, अतिथियों की इंट्री आदि की जानकारी दी। मुख्य सचिव ने व्यवस्थाओं को अच्छा बताते हुए कहा कि रुद्राक्ष भारत व जापान की मैत्री का विश्वव्यापी संदेश देगा। भ्रमण के दौरान एडीजी बृजभूषण, आईजी एस0के0भगत, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, नगर आयुक्त गौरांग राठी सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

स्थलीय भ्रमण के पश्चात मुख्य सचिव और डीजीपी ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर भव्यता व दिव्यता के साथ त्रुटि रहित प्रधानमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को संपन्न कराने के दिशा निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि सभा स्थल पर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करें। बरसात को ध्यान में रखें कि यदि बरसात होती है, तो सभा स्थल से पानी निकासी ठीक से तत्काल हो। प्रधानमंत्री के सड़क रूट को अच्छे से दुरुस्त करने। जम्पिंग नहीं हो। सड़क किनारे विद्युत खंभों पर बिजली या अन्य तार लटकते नहीं दिखे। सड़कों पर आवारा पशु घूमते-फिरते नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक स्थल की बैरिकेडिंग सुदृढ़ हो। अनाधिकृत व्यक्ति का सुरक्षा घेरों में प्रवेश नहीं करना चाहिए। थ्री टायर चेकिंग व्यवस्था की जाए। वीवीआइपी के सड़क भ्रमण के दौरान सड़कों को आमजन के लिए बहुत अधिक पहले से रोका नहीं जाए। आवश्यकतानुसार कम से कम समय ट्रैफिक रोककर वीवीआइपी पास कराएं। इसके लिए आवश्यक टियूनिंग अच्छी रखी जाए। इसके साथ आमजन को अल्टरनेट रूट भी दें। कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाए। हर व्यक्ति मास्क जरूर पहने और सोशल डिस्टेंसिंग रहे। प्रधानमंत्री भ्रमण को एक नया चैलेंज के रूप में लें। पहले से रिहर्सल कर ले। काशी का संदेश इस दुनिया में जाता है और उसका प्रभाव भी होता है।

बैठक में एडीजी बृजभूषण, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी एस0के0भगत, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, नगर आयुक्त गौरांग राठी, मुख्य विकास अधिकारी मघुसुदन हुलगी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सुनील वर्मा सहित लोक निर्माण विभाग, विद्युत आदि विभागों के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इससे पूर्व मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी एवं डीजीपी मुकुल गोयल ने वाराणसी पहुंचने पर सर्वप्रथम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर विधिवत दर्शन पूजन किया तथा तत्पश्चात गंगा घाट की तरफ जाकर कॉरिडोर एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here