उत्तर प्रदेश के लगभग 1.59 लाख सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पंजीकृत छात्रों को जल्द ही कोविड -19 का पाठ पढ़ाया जाएगा। यूपी शिक्षा विभाग पाठ्यक्रम को संशोधित करके कोविड-19, वैदिक गणित और नमामि गंगे योजना पर चैप्टर शामिल करने जा रहा है।

बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह की अध्यक्षता में हाल ही में हुई एक वर्चुअल बैठक में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से अनुमोदित बदलावों को शामिल करने पर फैसला हुआ। यह पाठ्यक्रम छठवीं से आठवीं कक्षा में शामिल किया जाएगा।

इसके अलावा, कक्षा चार और पांच के छात्रों के लिए वैदिक गणित और छठवीं से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए नमामि गंगे प्रोजेक्ट के बारे में पठाया जाएगा।

इसके अलावा, पहली बार राज्य भर के 1,13,289 सरकारी प्राथमिक स्कूलों में कक्षा एक और दूसरी में पढ़ने वाले लगभग 20 लाख बच्चों को जमीनी स्तर पर प्राचीन भारतीय भाषा को लोकप्रिय बनाने के लिए संस्कृत पढ़ाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here