सदर विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब के मोहाली कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने वाले एंबुलेंस प्रकरण में डा. अलका राय के बलिया मोड़ स्थित श्याम संजीवनी हॉस्पिटल पर रविवार की सुबह नौ बजे के करीब बाराबंकी पुलिस पहुंची और पूछताछ शुरू की। सुरक्षा कारणों से उनके हॉस्पिटल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। अपने बचाव के लिये अलका राय रात से ही वकीलों से सलाह ले रही हैं। पूछताछ के समय भी उनके साथ एक वकील मौजूद रहे।

सुबह अस्‍पताल परिसर में पुलिस की जांच टीम पहुंची तो लोगों के बीच सुगबुगाहट शुरू हो गई। आनन फानन परिसर को सुरक्षा बलों ने अपने कब्‍जे में ले लिया। पूछताछ के दौरान किसी को भी परिसर में आने की और बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। परिसर को पुलिस ने अपने कब्‍जे में लिया तो दो घंटे से अधिक तक पूछताछ चलती रही।

पूछताछ में बाराबंकी पुलिस टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर व मुकदमे के विवेचक महेंद्र सिंह कर रहे हैं। बाराबंकी से आई टीम में शामिल छह लोगों में दो महिल पुलिस कर्मी भी है। इससे कयास लगाया जा रहा है कि बारांबकी पुलिस पूरी तैयारी से ही जिले में पहुंची है। दूसरी तरफ मुख्तार अंसारी के खिलाफ तहरीर दी डा. अलका राय की रिपोर्ट 24 घंटे बाद भी दर्ज नहीं की गई। मुख्तार अंसारी व सदर विधायक से मधुर रिश्ते की भी जनपद में जबरदस्त चर्चा है।

डा. अलका राय से चार घंटे हुई पूछताछ, पुलिस वापस

पंजाब में पेशी पर आई बाराबंकी के नंबर की एम्बुलेंस प्रकरण में डॉ. अलका राय फंसती नजर आ रही हैं। रविवार को उनके हॉस्पिटल पर बाराबंकी पुलिस ने चार घंटे की पूछताछ की। इस दौरान हास्पिटल में किसी के भी आने-जाने पर रोक लगा दी गयी थी। बाराबंकी पुलिस ने लगभग चार घण्टे की पूछताछ चली। इस दौरान पुलिस ने क्या-क्या सवाल किए यह तो वही जाने पर लंबी पूछताछ के निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। बाहर निकलती पुलिस ने कुछ भी बताने इंकार किया। कहा हम इसके लिए अथराईज नहीं हैं।

मुख्तार को 8 अप्रैल को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपेगी पंजाब पुलिस

चंडीगढ़ में पंजाब के गृह विभाग ने उत्तर प्रदेश के गृह विभाग को पत्र लिखकर मुख्तार को 8 अप्रैल को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपने की जानकारी दी है। कहा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में शिफ्ट करने के प्रबंध उत्तर प्रदेश पुलिस को करने होंगे। मोहाली के व्यापारी को फोन कर रंगदारी मांगने के आरोप में दो साल पहले उत्तर प्रदेश से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था। वह रोपड़ जेल में बंद है और मामले की अगली सुनवाई 12 अप्रैल को होगी। उत्तर प्रदेश पुलिस से वीडियाे कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करवाने के लिए भी कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here