कोरोना वाररस से लड़ने के मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान को समर्थन देने में बनारस ने अभूतपुर्व एकजुट दिखाई। रविवार को सड़कें वीरान नज़र आईं और लोग घरों तक सीमित रहे।
वैसे तो पिछली रात से काशी ने सन्नाटा ओढ़ लिया था। सुबह भी हालत वैसे ही रहे। दिन में भी पुलिस के जवान ही दिखे। एक छोर से लेकर दूसरे तक बंदी का नज़ारा दिखा। लंका पर सुबह से ही सब कुछ बंद था। लोगों ने मोदी के आह्वान के अनुसार अपने को घर में बंद रखा। अस्सी हो या संकटमोचन का इलाका, सब जगह वीराना था। मॉर्निंग वॉक वाले भी नहीं निकले। भेलूपुर से लगायत गोदौलिया, चौक, बुलानाला और मैदागिन के इलाके बंद रहे। वाराणसी का हर तबका इसमे अपनी सहभागिता प्रदर्शित करने में आगे रहा। शहर के सारनाथ इलाके में सड़कें सुनसान रहीं। शहर से सटे इलाके में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों में संदेश भेजा। स्टेशन पर लोग नहीं दिखे।