हरियाणा के जींद से सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने जिले के अफसरों की कार्यशैली को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इन अफसरों से अच्छे तो आतंकवादी होते हैं जो विस्फोट करने के बाद अपनी जिम्मेदारी तो लेते हैं. दरअसल, बीजेपी विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा शुक्रवार को बारिश के बाद क्षेत्र के हालात का जायजा लेने निकले थे. इसी दौरान रास्ते में एक जगह सड़क धंसने पर लोगों ने अपनी परेशानी बताते हुए मिढ़ा को रोक लिया. ऐसे में उन्होंने मौके पर अधिकारियों को तलब किया.

जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलते ही बीएंडआर, जनस्वास्थ्य विभाग, शहरी निकाय तथा सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. ऐसे में विधायक ने अधिकारियों से जानना चाहा कि लाखों रुपये खर्च कर बनाई गई सड़क आखिर कैसे धंस गई? इस पर अधिकारी एक-दूसरे के विभाग को इसके लिए जिम्मेदार ठहराने लगे. इसी वजह से अधिकारियों की कार्यशैली से आहत विधायक ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए यहां तक कह डाला कि “अधिकारियों से तो अच्छे आंतकवादी हैं जो विस्फोट करके अपनी जिम्मेदारी तो ले लेते हैं. ये अधिकारी तो उनसे भी बुरे हैं.”

वे अपने स्तर पर कार्य को शुरू करवाएंगे

डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि उन्होंने सीएम को भी बोला था. अब उन्हें खुद शर्म आ रही है कि वे ऐसे अधिकारियों के विधायक हैं जिनकी वजह से सड़कों तथा सीवरेज व्यवस्था का यह हाल है. विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को चेताया कि अगर तीन दिन में सड़क का निर्माण नहीं होता तो वे अपने स्तर पर कार्य को शुरू करवाएंगे.

तापमान सामान्य से 4 डिग्री घटकर 26.1 डिग्री पर पहुंच गया

दरअसल, हरियाणा में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. ऐसे में कई जगहों पर बारिश हो रही है. साथ ही सड़कों पर जलभराव भी हो गया है. यही वजह है कि रास्ते टूट रहे हैं. वहीं, हिसार में अभी तक 9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. इसके कारण हिसार में दिन का तापमान सामान्य से 4 डिग्री घटकर 26.1 डिग्री सेल्सयिस दर्ज किया गया. पानीपत में जहां मंगलवार को 16MM बारिश दर्ज की गई, वहीं बुधवार को भी सुबह से ही लगातार बारिश हुई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here