उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ लेने के साथ ही बुलडोजर कार्रवाई तेज हो गई है। योगी सरकार के सख्त रुख के बाद पुलिस भी अपराधियों पर शिकंजा कसने लगी है। योगी का बुलडोजर अभी तक माफिया व अतिक्रमण करने वालों की ओर रुख कर रहा था लेकिन अब इसका रुख समाज के उन दुश्मनों की ओर भी हो गया है जो बहू-बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ कर रहे हैं। गुरुवार को चिलकाना थानाक्षेत्र के एक गांव में ऐसा ही हुआ। पुलिस सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों के घर पर बुलडोजर लेकर पहुंची और घर गिराने की कोशिश की। घर के बाहर कुछ सीढिय़ां तोड़ भी दीं। ग्रामीणों ने अनुरोध किया कि घर न गिराया जाए। जिसके बाद पुलिस ने चेतावनी दी कि आरोपित थाने में सरेंडर कर दें, वरना दोनों आरोपितों के घर पर बुलडोजर चला दिया जाएगा।

चिलकाना थानाक्षेत्र के एक गांव में 25 मार्च को एक युवती अपने घर में अकेली थी। उसी समय दो सगे भाई युवती के घर में घुस गए और दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। स्वजन घर पहुंचे तो युवती ने घटना की जानकारी दी। युवती के पिता ने आमिर और आसिफ के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया। दोनों पुलिस की पकड़ से दूर हैं। चिलकाना थाना प्रभारी सतेंद्र राय ने बताया कि गुरुवार को आरोपितों के घर पर पुलिस बुलडोजर लेकर गई थी। घर पर ताला लगा था। घर की कुछ सीढिय़ों को तोड़ा गया है। इसी बीच ग्रामीणों ने घर नहीं तोडऩे का अनुरोध किया इस पर यह कहते हुए कार्रवाई रोक दी गई कि अगर आरोपितों ने जल्द थाने आकर सरेंडर न किया तो मकान पर बुलडोजर चला दिया जाएगा।