अयोध्या। प्रभु राम की जन्म और कर्मस्थली अयोध्या में इस समय अविश्वसनीय और अद्भुत छटा है। भव्य दीपोत्सव की पूर्वसंध्या पर श्रीराम की नगरी आज 12 लाख दीयों से जगमग हो उठी जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है। राम की पैड़ी पर 9 लाख और अयोध्या के बाकी हिस्सों में 3 लाख दीपक प्रज्जवलित किए गए । दीयों की गिनती के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी इस बार पहुंची है और उसे निराश नहीं होना पड़ा।
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत शोभायात्रा और झांकियां निकालकर की गईं। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अयोध्या में भगवान राम की शोभा यात्रा को रवाना किया। उधर, कार्यक्रम स्थल पर भगवान राम और माता जानकी हेलिकॉप्टर से पहुंचें। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. राम और सीता की आरती कर भगवान का राजतिलक किया.
इस अवसर पर सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने तय किया कि अगर अयोध्या को उसकी नई पहचान दीपोत्सव कार्यक्रम से माध्यम से दिलवानी है। आज आप अयोध्या को देख रहे हैं. 12 लाख दीये जलाए जा चुके हैं। अयोध्या में जब भव्य श्रीराम मंदिर बनेगा, उसके साथ ही अयोध्या देश व दुनिया की सबसे अच्छी धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी होगी।