इस वक्त की बड़ी खबर असम के तिनसुकिया जिले से सामने आ रही है, जहां पर एक बार फिर से ग्रेनेड विस्फोट हो गया है। जिसमें कथित तौर पर एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि कम से कम 3 लोगों के घायल होने की खबर है। यह विस्फोट तिनसुकिया के तिंगराई बाजार में हुआ है।

मामले में पुलिस ने बताय कि शुक्रवार को डिगबोई कस्बे के टिंगराई बाजार में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने एक हार्डवेयर की दुकान के सामने ग्रेनेड फेंक दिया था। जिसमें विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जिसकी पहचान 25 वर्षीय संजीब सेन के रूप में हुई है। जबकि इस धमाके में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री ने दिए घटना की जांच के आदेश

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में सुरक्षा बल बाजार पहुंचे और क्षेत्र को घेरकर अपराधियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया है। दूसरी ओर इस घटना की असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने निंदा की है और मामले में पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत को जांच करने के आदेश दिए हैं।

बता दें कि इससे पहले 11 मई को भी असम के तिनसुकिया में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। इसमें एक 12 साल के लड़के की मौत हो गई थी। तब एक वरिष्ट पुलिस अधिकारी ने बताया था कि जिले के जागुन पुलिस थाना इलाके के हाजोंग गांव में सुजॉय हाजोंग नाम का एक नाबालिग साइकिल चला रहा था, उसी वक्त उसे सड़क पर एक ग्रेनेड पड़ा मिला था। लड़के ने जैसे ही उस ग्रेनेड को उठाया, उसमें ब्लास्ट हो गया। जिससे लड़के की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here