पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामलों पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। गुरुवार को प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौजूदा प्रतिबंधों के कारण वैश्विक महामारी से संबंधित हालात में थोड़ा सुधार आया है। ऐसे में पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के प्रसार पर नियंत्रण के लिए जारी पाबंदियों को 15 जून तक बढ़ा दिया गया है।

इससे पहले प्रदेश में कोरोना के मामलों की रोकथाम के लिए 15 मई से 30 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। सीएम ममता बनर्जी ने दावा किया है कि लॉकडाउन लगाने की वजह से राज्य में कोरोना के मामलों में सुधार देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। हालांकि, फिर भी राज्य की अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से लॉकडाउन लागू नहीं किया जा रहा है।

बता दें कि गुरुवार को प्रदेश में 24 घंटे में कुल 16 हजार नए मामले सामने आए। वहीं कोरोना महामारी की वजह से 153 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 13 लाख 18 हजार 203 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 14 हजार 827 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है। बंगाल में फिलहाल 1 लाख 23 हजार 377 ऐक्टिव केस मौजूद हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना से अब तक 11 लाख 79 हजार 999 लोग रिकवर हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here