एक ओर पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में चुनावी घमासान जारी है। बीजेपी को उम्मीद है कि इस बार बंगाल चुनाव में उसकी जीत पक्की है, जिस वजह से वरिष्ठ नेताओं के बंगाल पहुंचने का सिलसिला जारी है। रविवार को बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छठे चरण के चुनाव के लिए नदिया जिले के नकाशीपारा में रोड शो किया। जिसमें भारी भीड़ उमड़ी। साथ ही उन्होंने ममता सरकार और टीएमसी पर जमकर निशाना साधा।

रोड शो से पहले पूर्बा बर्धमान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि बंगाल को घुसपैठ से केवल बीजेपी बचा सकती है। घुसपैठिए बंगाल के युवाओं का रोजगार ले जाते हैं, बंगाल के गरीबों का चावल ले जाते हैं, बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ते हैं। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी 122 सीटों के साथ ममता दीदी से आगे है। बीजेपी का मकसद राज्य में बम, बंदूक और बारूद के मॉडल को विश्वास, विकास और व्यापार में बदलना है।

शाह ने आगे कहा कि बंगाल में तीन तरह के नागरिक हैं, जबकि पूरे देश में एक ही तरह के नागरिक हैं। बंगाल में पहले तरह का नागरिक घुसपैठिया है, जिसे दीदी पसंद करती हैं। सिर्फ बीजेपी ही इसे रोक सकती है। इसके बाद दूसरी तरह के नागरिक में साधारण लोग हैं, आप और मेरे जैसे। जिन्हें बंगाल में सेकंड ग्रेड नागरिक समझा जाता है। इसके बाद तीसरे तरह में मटुआ और नामशूद्र जैसे शरणार्थी हैं, जिन्हें 70 सालों से नागरिकता नहीं मिली और ना ही सम्मानजनक जिंदगी। शाह ने वादा किया कि बीजेपी की सरकार बनते है उन्हें पूरा सम्मान मिलेगा।

उन्होंने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि दीदी के पास विकास का एजेंडा नहीं है। जब भी वो रैली में भाषण देती हैं, तो 12 मिनट के भाषण में 10 मिनट मुझे और प्रधानमंत्री को गालियां देती हैं। बाकी के दो मिनट सुरक्षाबलों के कोसने में निकल जाते हैं। अगर बीजेपी की सरकार बंगाल में बनती है, तो यहां के युवाओं को पलायन रोका जाएगा और हर युवा को 5 साल के अंदर रोजगार मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here