गृहमंत्री अमित शाह ने महरौली में कांग्रेस को पोल खोलने हुए कहा- जब किसान सम्मान निधि आई तो राहुल बाबा बोले- कर्ज माफ करो।
देश को यह जानना चाहिए कि
यूपीए ने 10 साल में सिर्फ 60 हजार करोड़ का कर्जा माफ किया, जबकि ढाई साल में ही मोदी सरकार ने 95 हजार करोड़ रुपये 10 करोड़ किसानों के खाते में भेजे। आज 18 हजार करोड़ और खाते में जा रहे।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- 2013-14 में जब UPA की सरकार थी, कांग्रेस की सरकार थी, सोनिया-मनमोहन की सरकार थी तब किसानों का बजट था 21,900 करोड़ रुपये । अभी प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के लिए अंतरिम बजट 21,900 करोड़ से बढ़ाकर 1,34,399 करोड़ रुपये किया।” बताइए किसानों का हितैषी कौन है ?