पंजाब की कोविड टीकाकरण मुहिम को बड़ा झटका लगा है। टीका निर्माता कंपनी मॉडर्ना ने सीधे पंजाब को टीके भेजने से मना कर दिया है। निर्माता कंपनी ने कहा है कि वह सिर्फ केंद्र सरकार से ही समझौता करेगी। राज्य या किसी निजी पक्ष के साथ टीके को लेकर कोई वार्ता नहीं की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना के कहर को कम करने के लिए वैक्सीनेशन को ही एक मात्र उपाय की तरह देखा जा रहा है। वहीं कई राज्यों वैक्सीन की कमी की बात जाहिर की है। इसी बीच अमेरिका की कोविड-19 टीका निर्माता कंपनी मॉडर्ना ने सीधे पंजाब सरकार को टीका भेजने से इनकार करते हुए कहा है कि उसका केवल केंद्र सरकार के साथ व्यवहार है। यह जानकारी रविवार को राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

वैक्सीन के लिए पंजाब के नोडल अधिकारी विकास गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के निर्देश के मुताबिक सभी टीका निर्माताओं से सीधे तौर पर टीका खरीदने के लिए संपर्क किया गया जिनमें स्पूतनिक V, फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एवं जॉनसन शामिल हैं।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी संभावित स्रोतों से टीका खरीदने के लिए वैश्विक स्तर पर निविदा जारी करने की संभावना तलाशें ताकि राज्य के लोगों का जल्द से जल्द कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण किया जा सके। गौरतलब है कि टीके की खुराकें उपलब्ध नहीं होने के कारण पंजाब को पहले और दूसरे चरण की श्रेणी में टीकाकरण रोकना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here