विशेष संवाददाता

नई दिल्ली । अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव के बीच भारत सरकार ने ट्रैवल एडवायजरी जारी की है। साथ ही इराक में रह रहे भारतीयों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा है। भारत सरकार ने देश की सभी एयरलाइंस कंपनियों को ईरान के वायु क्षेत्र का उपयोग नहीं करने की सलाह दी है।

विदेश मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि अगले आदेश तक जरूरत पड़ने पर ही इराक के लिए यात्रा करें। साथ ही इराक में रह रहे भारतीयों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। साथ ही ईरान की भी यात्रा करने से बचने की सलाह दी गयी है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बुधवार सुबह ट्वीट कर जानकारी दी कि कुछ समय के लिए भारतीय नागरिक इराक जाने से बचें, इसके अलावा जो भारतीय नागरिक इराक में हैं वे अलर्ट पर रहें।

भारत सरकार ने सभी भारतीय एयरलाइंस को सलाह दी है कि वे ईरान, इराक और गल्फ देशों के एयरस्पेस में ना जाएं। एडवाइजरी में लिखा गया है कि बगदाद में भारतीय दूतावास, इबरिल में कॉन्सुलेट लगातार लोगों को सर्विस के लिए उपलब्ध रहेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले भी भारत की ओर से एडवाइजरी जारी की जा चुकी है, जिसमें एयरलाइंस को गल्फ देशों की तरफ यात्रा करते वक्त सावधानी बरतने की बात कही गयी है।

भारत के अलावा चीन और सिंगापुर ने भी अपनी एयरलाइंस कंपनियों को इरान और इराक के एयर स्पेस का उपयोग करने से मना किया है।

गौरतलब है कि अमेरिका के साथ तल्खी के बीच ईरान में बुधवार से काफी उथल-पुथल देखने को मिल रहा है। ये तल्खी अमेरिका द्वारा ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या करने के बाद और बढ़ गयी है । अब हर दिन ईरान-अमेरिका की तना तनी के बीच तीखे बयान और धमाके सुनाई दे रहे हैं । बुधवार को ईरान ने इराक में मौजूद अमेरिकी एयरबेस पर हमला किया था । यहां ईरान की ओर से दर्जन भर से अधिक बैलेस्टिक मिसाइल दागी गई थीं।

मिसाइल के बाद ईरान में यूक्रेन का एक विमान भी क्रैश हो गया है, जिसमें 180 से अधिक यात्री सवार थे । इतना ही नहीं बुधवार सुबह ही ईरान में भूकंप के झटके महसूस किए गए, ये भूकंप के झटके ईरान के ही एक न्यूक्लियर प्लांट के पास लगे थे।

उधर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर के कहा है कि “आल इस वेल” अमेरिका के पास विश्व की सबसे उत्कृष्ट हाई टेक सेना है इसका जवाब वो बाद में देंगे ।

ट्रंप के ट्वीट के बाद ईरान के विदेश मंत्री ने भी ट्वीट कर के कहा है कि ईरान युद्ध नहीं चाहता लेकिन अपने आत्म सम्मान और रक्षा के लिए वो कोई भी जवाबी करवाई के लिए तैयार है ।

बुधवार की सुबह ईरान ने इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया और करीब एक दर्जन से ज्यादा ब्लास्टिक मिसाइलें दागीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here