पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है और राज्य में राजनीतिक गतिविधियां भी तेज़ हो गई हैं. किसी राजनीतिक दल की अंदरखाने की कोई परेशानी हो या चुनावों से काफी पहले बनने वाले सियासी गठबंधन. सूबे की सभी खबरें दिल्ली के सियासी गलियारों तक गूंज रही है. मंगलवार को इसी सिलसिले में अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.

हिरासत में लिए गए सुखबीर बादल

मोहाली के सिस्वां में स्थित कैप्टन अमरिंदर सिंह के फार्म हाउस के बाहर सैकड़ों की संख्या में अकाली दल और बीएसपी के कार्यकर्ता पहुंचे, जिन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं प्रदर्शन के दौरान अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को भी हिरासत में ले लिया गया है.

वैक्सीन घोटाला करने का आरोप

प्रदर्शन के दौरान यहां कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. आयोजन के दौरान अकाली कार्यकर्ताओं ने सरकार पर वैक्सीन घोटाले का आरोप भी लगाया. गौरतलब है कि अभी हाल में ऐसी खबरें सामने आई थी कि पंजाब में वैक्सीन को सरकारी अस्पतालों को देने के बजाय ज्यादा पैसों में प्राइवेट अस्पताल को दी जा रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here