गाजियाबाद जिले के मुरादनगर श्मशान घाट हादसे के मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी को पुलिस कस्टडी में एक महिला द्वारा जूते से पीटने का मामला सामने आया है। पुलिस अजय त्यागी का मेडिकल कराने के लिए अस्पताल लेकर आई थी, तभी महिला ने उसे जूते से पीटा। इस महिला के पिता की मौत श्मशान घाट हादसे में हो गई है।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस दोपहर में अजीत को मेडिकल कराने के लिए अस्पताल लेकर गई थी। पुलिस टीम उसके साथ ही चल रही थी। जब अजीत मेडिकल कराकर अस्पताल से बाहर निकल रहा था, उस दौरान भी उसके पीछे पुलिस के जवान साथ चल रहे थे। इलेक्ट्रॉनिक चैनल के कुछ पत्रकार अजीत से बाइट लेने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान पीछे से एक महिला ने अजीत के सिर पर चप्पल दे मारी, तब तक पुलिस के जवानों ने उसे पकड़ लिया। 

गौरतलब है के हादसे के बाद से फरार चल रहे ठेकेदार अजय त्यागी को सोमवार रात पुलिस ने गिरफ्तार किया था। त्यागी की गिरफ्तारी के लिए सोमवार दोपहर ही 25 हजार रुपये का इनाम घोषित करते हुए उसकी तलाश में पांच टीमों को लगाया था।

सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करते हुए हादसे के कुछ घंटे बाद ही मुरादनगर नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी (ईओ) निहारिका सिंह, जेई चंद्रपाल, सुपरवाइजर आशीष और ठेकेदार अजय त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। पुलिस ने ठेकेदार को छोड़कर बाकि तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था।

गौरतलब है कि रविवार को तेज बारिश के बीच मुरादनगर में बंबा रोड पर स्थित श्मशान घाट परिसर की छत और दीवार गिर गई थी। घटना के समय श्मशान घाट में अंत्येष्टि हो रही थी और इस दौरान वहां एकत्र 40 से अधिक लोग मलबे में दब गए थे। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here