उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात की.

गौरतलब है कि, 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है. ऐसे में AIMIM ने भी कमर कस ली है. AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में संकल्प भागीदारी मोर्चा के तहत चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं.

ओवैसी ने कहा कि यूपी की सियासत अब सिर्फ मु्स्लिम और यादव के आगे पीछे नहीं घूमती रहेगी. सियासत में सभी की हिस्सेदारी होना जरूरी है. वहीं ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि भागीदारी संकल्प मोर्चा के पास अभी 10 दल के लोग हैं. उन्होंने कहा कि हमारा साफ कहना है कि जनता को उनका अधिकार दिलाना ही हमारा पहला काम है. वहीं सीटों के बंटवारे को लेकर ओमप्रकाश ने कहा कि मोर्चा में अभी सीटों के बंटवारे पर कुछ भी तय नहीं हुआ है. सभी मिलकर सीटों के बंटवारे पर बातचीत कर रहे हैं.

राजभर ने कहा कि अगर हम सत्ता में आए तो हम घरेलू बिजली बिल माफ करेंगे. इसके अलावा सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू करवाएंगे. गरीबों को मुफ्त इलाज दिए जाने पर भी हमारा मोर्चा काम करेगा. वहीं ओवैसी का कहना है कि यूपी में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के अलावा संकल्प भागीदारी मोर्चा एक विकल्प बनकर उभरेगा. मुख्यमंत्री कौन होगा. इसका फैसला चुनाव के बाद लिया जाएगा.

ओवैसी ने कहा कि हमारा ग्राफ पिछले विधानसभा चुनावों के मुकाबले में बढ़ा है. हमारी पार्टी बिहार चुनाव में 20 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 5 सीटें जीते, यह हमारी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि अब केवल मुसलमान और यादव गठबंधन से ही यूपी की सियासत नहीं चलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here