नई दिल्ली। गाजीपुर बॉर्डर पर सर्द मौसम के चलते तबीयत खराब होने की वजह से आज एक किसान की मौत हो गई। किसान गलतान सिंह तोमर बागपत जिले के मोजिदबाद गांव के रहने वाले थे। उनकी उम्र 65 से 70 के बीच बतायी जातीय है। शुरुआती जांच के मुताबिक ठंड के चलते उनकी मौत हुई है। वह पहले दिन से ही आंदोलन से जुड़े हुए थे।
दिल्ली और आसपास के इलाकों में खून जमा देने वाली सर्दी पड़ रही है। दिल्ली में ठंड ने चौदह साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री तक लुढ़क गया। पहाड़ों पर लगातार जारी बर्फबारी से दिल्ली में तापमान लगातार गिर रहा है। हालांकि दिल्ली को ठंड के साथ-साथ कोहरे की दोहरी मुसीबत का भी सामना करना पड़ रहा है और इसी कड़कड़ती ठंड में किसान अपनी मांगों पर डटे हुए हैं।
बहरहाल, किसान आंदोलन का आज 37वां दिन है। सिंघु बॉर्डर पर 80 किसान संगठनों की बैठक हुई । इससे पहले किसान और सरकार के बीच सातवें दौर की बातचीत में पूरा समाधान तो नहीं निकला लेकिन विवाद के दो मुद्दों पर सहमति बन गई। अब पूरे समाधान के लिए चार जनवरी को आठवें दौर की बैठक तय की गई है। इस बीच, दिल्ली बॉर्डर पर किसान टस से मस नहीं हुए हैं। उनका धरना जारी है।
दिल्ली के नाकों पर प्रदर्शन कर रहे अब तक कई किसानों की मौत हो चुकी है। इनमें ज्यादातर मौतें खुले आसमान के नीचे प्रदर्शन कर रहे किसानों की सर्दी के चलते हुई है। 15 दिसंबर को ही सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे एक किसान की मौत हो गई थी। इससे पहले पटियाला जिले के सफेद गांव में एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दिल्ली से धरना देकर लौट रहे दो किसानों की मौत हो गई थी इस हादसे में कई किसान घायल भी हो गए थे।