महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे की मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग का मामला उत्तर प्रदेश में भी उठने लगा है।।उत्तर प्रदेश के मथुरा में हिंदू संगठनों ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की आवाज को कम करने की मांग की है। मथुरा में रहने वाले लोगों का कहना है कि लाउडस्पीकर से होने वाली अजान से उनको परेशानी होती है। इस बीच लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने की चेतावनी दी गई है।

हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि मस्जिद से आने वाली आवाजों के कारण उन्हें परेशानी होती है। अगर ये आवाज बंद नहीं की गई तो वो भी जगह-जगह लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

कासगंज में शुरू हुआ हनुमान चालीसा का पाठ

बता दें कि यूपी के कई शहरों में लाउडस्पीकर से होने वाली अजान को लेकर आपत्ति जताई गई है। उत्तर प्रदेश के कासगंज के पटियाली कस्बे में अजान के विरोध में अब हनुमान चालीसा शुरू हो गई है। मस्जिद के सामने अब मंदिर में लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया गया है।

हिंदूवादी नेता नितिन चतुर्वेदी का कहना है कि कई बार हम लोगों ने अजान के लाउडस्पीकर का विरोध किया और उनसे मना किया था कि धीरे आवाज में लाउडस्पीकर बजाएं लेकिन वो नहीं माने
।फिर हम लोगों ने फैसला किया कि हम भी मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे जिसके बाद हिंदूवादी नेताओं ने मिलकर दो मंदिरों में लाउडस्पीकर लगाया और हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया।।आने वाले दिनों में पटियाली के सभी मंदिरों में लाउडस्पीकर लगाने की योजना बनाई गई है।

वहीं हरदोई में यूपी के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने अजान के समय हनुमान चालीसा पढ़ने के विवाद का ठीकरा पुरानी सरकारों पर फोड़ा है।।उन्होंने कहा कि ये दिक्कत उन राजनीतिक दलों ने खड़ी की जिन्होंने डीजे पर प्रतिबंध लगाया।

इसके अलावा बहराइच में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने अपना तर्क देते हुए साफ लहजे में बयान दिया कि अदालत ने पहले से ही ध्वनि प्रदूषण पर डेसीबल का पैमाना तय कर रखा है।हम सबको कानून का पालन करना चाहिए. चाहे मंदिर हो या मस्जिद, ज्यादा ध्वनि प्रदूषण नहीं होना चाहिए।