साल 2021 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज यानी 30 अगस्त (सोमवार) को मनाई जा रही है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल जन्माष्टमी पर 101 साल बाद जयंती योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है। इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जयंती योग में मनाई जा रही है। श्रीमद्भगवत पुराण के अनुसार, श्रीकृष्ण जी का जन्मा भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि, दिन सोमवार, रोहिणी नक्षत्र और वृषभ राशि में हुआ था।
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त, दिन सोमवार को है। इस साल चंद्रमा वृषभ राशि में रहेंगे। 30 अगस्त की सुबह 6 बजकर 46 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र लग जाएगा। अष्टमी तिथि मध्यरात्रि 12 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। इसके बाद नवमी लग जाएगी। इस प्रकार जन्माष्टमी पर अष्टमी तिथि, सोमवार और रोहिणी नक्षत्र का एक साथ मिलना दुर्लभ संयोग है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसा संयोग करीब 101 साल बाद बन रहा है। 29 अगस्त रात 10 बजकर 10 मिनट से अष्टमी तिथि लग गई है।