नई दिल्ली । चुनाव आयोग की ओर से पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के बाद अब ओपिनियन पोल भी सामने आने लगे हैं। शनिवार को एबीपी न्यूज-सी वोटर के ओपिनियन पोल में पुडुचेरी में बीजेपी सत्तासीन होती हुई दिख रही है। ओपिनियन पोल के मुताबिक पुडुचेरी में बीजेपी के खाते में 17-21 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, कांग्रेस के खाते में 8-12 और अन्य के खाते में 1-3 सीटें जा सकती हैं।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा का चुनाव एक चरण में ही होगा। राज्य की 30 सीटों पर मतदान 6 अप्रैल को होगा। वहीं प्रत्याशियों के लिए चुनावी पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 मार्च होगी, इसके आलावा 22 मार्च तक प्रत्याशी अपने नॉमिनेशन को वापस ले सकते हैं। साथ ही राज्य में होने वाले चुनावों की गिनती 2 मई को होगी।
वहीं, पुडुचेरी में राजनीतिक पार्टियों के वोट प्रतिशत की बात करें तो यहां पर बीजेपी प्लस मतलब एनडीए को 46 फीसदी वोट मिलने की संभावना है। दूसरी ओर से विपक्षी पार्टी कांग्रेस गठबंधन को 36 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है। अन्य के खाते में 18 प्रतिशत वोट जाने की संभावना दिखाई दे रही है।
पुडुचेरी में साल 2016 में हुए विधानसभा चुनाव की बात करे तो उस समय कांग्रेस के खाते में 15 सीटें आई थीं। जबकि एआईएनआरसी को 7 सीटों पर जीत मिली थी। जबकि एआईएडीएमके के खाते में 4 और डीएमके को तीन सीटों पर जीत मिली थी। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली थी। बता दें कि पुडुचेरी में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है।