एबी फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार छह जून को सुबह साढ़े दस बजे से “आज के ग्रामीण भारत में स्वास्थ्य सेवाओं का आधारभूत ढांचा और आत्मनिर्भर अभियान में भविष्य की उम्मीद” विषयक वेबिनार आयोजित की गयी है।
इस वेबिनार को भारत सरकार के पूर्व स्वास्थ्य सचिव सहित दो जाने माने आईएएस अधिकारियों के अलावा दो सुप्रसिद्ध डाक्टर्स संबोधित करेंगे। ( देखें पोस्टर )।
बताने की जरूरत नहीं कि अमेरिका और इटली सहित यूरोपीय देशों की तुलना में आज का भारत स्वास्थ्य और, चिकित्सीय सुविधाओं के मामले में दशकों पीछे है।
ग्रामीण क्षेत्र तो इस सुविधा के लिहाज से लगभग शून्य की स्थिति में हैं। पिछले सत्तर बरस के दौरान चाहे केन्द्र हो या राज्य सरकारें सभी की वरीयता सूची में स्वास्थ्य सेवाएं कभी नहीं रही। वर्तमान कोरोना महामारी की त्रासदी से देश के अधिकृत शुभचिंतकों ने कितना सबक सीखा है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन देश में यह तो उम्मीद जगी है कि ग्राम्यांचलो में स्वास्थ्य सेवाओं की ओर सरकारें विशेष ध्यान देंगी।
नोट : पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आप आमंत्रित हैं
AB FOUNDATION is inviting you to a scheduled Zoom meeting.
Topic: Health Infrastructure in Rural Area
Time: Jun 6, 2021 10:30 AM India
Join Zoom Meeting
https://us02web.zoom.us/j/87467164422?pwd=RjN1R1EybzQ3a3Z4c24xZjhFTVJadz09
Meeting ID: 874 6716 4422
Passcode: 123456