पत्रकार और एंकर रोहित सरदाना के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। इसी बीच कई नेताओं ने ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी मौत पर संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा, ‘रोहित सरदाना ने हमें बहुत जल्द छोड़ दिया। ऊर्जा से भरपूर, भारत की प्रगति को लेकर अग्रसर, एक अच्छे इंसान को हमनें खो दिया। उनके असामयिक निधन ने मीडिया जगत में एक बहुत बड़ी जगह खाली कर दी है। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.शांति।’

रोहित सरदाना के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया। उन्होंने लिखा, ”वरिष्ठ पत्रकार श्री रोहित सरदाना जी का निधन अत्यंत दुःखद है. वह जनपक्षीय पत्रकारिता के अप्रतिम हस्ताक्षर थे। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शान्ति व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर रोहित सरदाना के निधन पर दुख व्यक्त किया। अमित शाह ने लिखा, ‘रोहित सरदाना के निधन से दुख पहुंचा है। उनके निधन से देश ने शानदार और निष्पक्ष पत्रकार को खो दिया है। भगवान उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे’

रोहित सरदाना के निधन पर स्मृति ईरानी ने शोक जताया। उन्होंने लिखा, ”पत्रकारिता जगत के प्रतिभावान और लोकप्रिय वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना जी के असामयिक निधन के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। ॐ शांति।”

गुजरात के मंत्री ईश्वरसिंह पटेल ने भी उनकी मौत पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘वरिष्ठ पत्रकार और एंकर रोहित सरदाना के असामयिक निधन के बारे में सुनकर दुखी और स्तब्ध। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और उनके करीबियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले.’

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर भावांजलि दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here