कानपुर स्थित एलपीएस इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग प्रथम तल पर स्थित इमर्जेंसी वॉर्ड में लगी है। आग लगने के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया है। हॉस्पिटल मैनेजमेंट का दावा है कि ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर के शीशे तोड़ सारे मरीज निकाल लिए गए हैं। दूसरी जगह शिफ्ट किया गया।
रविवार सुबह कार्डियोलॉजी के फर्स्ट फ्लोर स्थित इमर्जेंसी वॉर्ड में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने के चलते ग्राउंड फ्लोर में भी धुआं फैल गया। इसके बाद मरीजों को प्रथम तल की खिड़की तोड़कर बेड समेत बाहर निकाला गया। दमकल की गाड़ियों ने आग और धुएं पर काबू पा लिया है।
140 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया, ‘सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर कार्डियोलॉजी के आईसीयू में आग लगी। इसके कारण पर अभी नहीं बताऊंगा, यह जांच का विषय है। फायर टीम ने अच्छा रेस्पॉन्स दिया। आग और धुएं पर काबू पा लिया गया है। लगभग 140 मरीज आईसीयू और इसके आस-पास थे। उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है।’
‘एक मरीज का शव मिला, आग से हताहत नहीं’ कमिश्नर ने कहा कि 9 मरीज एक ऐसे सेक्शन में हैं उन्हें निकालना सुरक्षित नहीं है। वे जहां पर हैं, फिट हैं। आग की वजह से कोई हताहत नहीं है। वहीं अस्पताल से एक बुजुर्ग मरीज का शव मिला है जिसके बारे में पुलिस कमिश्नर ने कहा कि डॉक्टरों की टीम उनकी जांच कर रही है कि यह मेडिकल इश्यू है या कोई और वजह।
बड़ी संख्या में मरीज आते हैं इलाज के लिए आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। कानपुर के स्वरूपनगर थाना क्षेत्र स्थित कार्डियोलॉजी बड़ा सरकारी अस्पताल है। यहां काफी संख्या में दिल के मरीज ऑपरेशन और इलाज के लिए आते हैं। कानपुर देहात और आस-पास के इलाकों से भी लोग यहां इलाज के लिए आते हैं।