केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल का गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह बीमार मां के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग करने वाले एक शख्स को ”दो थप्पड़” लगाने की बात कहते सुने जा सकते हैं। एक तरफ जहां विपक्ष ने इस घटना को लेकर मंत्री पर निशाना साधा है, वहीं, पटेल से इस वीडियो को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

जिला अस्पताल से दो दिन पहले ऑक्सीजन सिलेंडर लूटे जाने की घटना के बाद दमोह से सांसद पटेल अस्पताल का दौरान करने पहुंचे थे। इस दौरान, एक शख्स ने अपनी कोविड-19 पीड़ित मां के लिए पटेल से ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की मांग की। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब बातचीत के दौरान शख्स ने पटेल की तरफ उंगली उठाई। इस पर गुस्साए मंत्री ने उससे उंगली नीचे करने का इशारा किया और कहा, ‘ऐसे बोलेगा तो दो खाएगा।’

मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,384 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 4,59,195 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 75 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 4,863 हो गई है।

यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज कोविड-19 के 1781 नये मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 1729, ग्वालियर में 1190 और जबलपुर में 803 नये मामले आए। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 4,59,195 संक्रमितों में से अब तक 3,69,375 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 84,957 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here