देश के कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर के चलते भीषण तबाही मची हुई है। इस दौरान सबसे ज्यादा संकट ऑक्सीजन की कमी का है और दुनियाभर के कई देश भारत की ओर मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। पंजाब भी आक्सीजन की भारी समस्या से जूझ रहा है। इसी बीच पंजाब के एक सांसद ने पाकिस्तानी बॉर्डर से जुड़े इलाकों में पाकिस्तान से ऑक्सीजन सप्लाई करने की इजाजत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांगी है।

इस बाबत अमृतसर के सांसद और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गुरजीत सिंह औजला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। औजला ने बताया कि अमृतसर को 30 टन ऑक्सीजन की जरूरत है और यहां ढाई सो के आसपास कोरोना के गंभीर संक्रमित मरीज हैं। उन्होंने आगे कहा कि अमृतसर में ऑक्सीजन पानीपत से आ रहा है, जिसे पहुंचने में 10 घंटे तक का समय लग रहा है।

अमृतसर से महज 30-40 किलोमीटर दूर है लाहौर

ऐसे में औजला ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर निवेदन किया है कि वो पाकिस्तान के लाहौर से ऑक्सीजन की सप्लाई अमृतसर में करने की इजाजत दे दें। औजला का कहना है कि लाहौर, अमृतसर से महज 30-40 किलोमीटर ही दूर है, ऐसे में वहां से ऑक्सीजन की सप्लाई जल्दी हो सकती है। कांग्रेस पार्टी के सांसद का कहना है कि तीन दिन हो गए हैं पानीपत के ट्रक लेट आ रहे हैं और मरीजों के लिए एक-एक घंटा भी भारी पड़ रहा है।

उनका कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी पाकिस्तान को वैक्सीन ऑफर की थी, ऐसे में अब जब वो (पाकिस्तान) मदद देने के बात कर रहे हैं तो हमें ले लेना चाहिए। औजला का कहना है कि जब भारत, अमेरिका, दुबई समेत अन्य जगहों से मदद ले सकता है तो पाकिस्तान से क्यों नहीं। कांग्रेस पार्टी के सासंद के मुताबिक जब करतारपुर कॉरिडोर खोला जा सकता है तो लोगों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन कॉरिडोर भी बनाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here