बिजनौर। प्रचार अभियान के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नजीबाबाद के सावित्री एन्क्लेव कालोनी पहुंचे। यहां उन्होंने एक मतदाता विपुल शर्मा की गोद में उनके बच्चे अथर्व के कंधे पर हाथ रखकर पूछा- मुझे पहचानते हो। बच्चे ने सिर हिलाया तो मुख्यमंत्री बालक के पिता की ओर मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गये।

पहले डर लगता था, अब नहीं लगता

मुख्यमंत्री ने कालोनी में एक युवती से पूछा- आप कालेज जाती हैं, तो रास्ते में डर तो नहीं लगता। युवती ने कहा- पहले लगता था, अब नहीं लगता है। जनसंपर्क के दौरान कालोनी के मतदाताओं ने योगी आदित्यनाथ पर फूल भी बरसाए। इस दौरान उनके साथ प्रत्याशी कुंवर भारतेंद्र सिंह भी रहे।

धामपुर में भी संवाद कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने सरस्वती विद्या मंदिर वाली गली में जनसंपर्क किया। मुख्यमंत्री के गली में प्रवेश करते ही महिलाओं व बच्चों ने मुख्यमंत्री पर पुष्पवर्षा की। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं से कुशलक्षेम पूछा और एक व्यक्ति की गोद में ली बच्ची के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। कालोनी की महिलाओं ने मुख्यमंत्री की आरती उतार कर उन्हें तिलक लगाकर विजयी होने और फिर से मुख्यमंत्री बनने की कामना की। शाल व उपहार भी भेंट किए। इस दौरान उनके साथ फोटो लेने के लिए महिलाओं, युवाओं और बच्चों में उत्साह दिखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here