यूपी में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अब प्रदेश की योगी सरकार लग गई है। सरकार चुनाव से पहले हर वर्ग को अपने साथ करने में जुटी है। खासतौर पर एससी और ओबीसी वर्ग को साधने के लिए सरकार योजनाओं के साथ उनके रोजगार के लिए भी काम करने जा रही है। इसके लिए योगी सरकार ने सभी सरकारी विभागों से उनके यहां ओबीसी और एससी वर्ग के खाली पदों की जानकारी मांगी और इन पदों को भरने के लिए क्या काम किया जा रहा है। इस संबंध में भी जानकारी देने को कहा है।
प्रदेश की भाजपा सरकार ने विभागों के विभागाध्यक्ष से अभी तक उनके विभाग में अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति को मिल चुकी नौकरियां का ब्यौरा मांगा है। इसे लिए सरकार ने पत्र भेजकर जानकारी देने को कहा है। इसमें समूह क, ख, ग, घ वर्ग में कितने युवाओं को अभी तक रोजगार मिल चुका है। इसकी जानकारी क्रमवार रूप से देने को कहा गया है।
विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार बेरोजगारी के मुद्दे को दूर करने का प्रयास कर रही है ताकि चुनाव में इसका नुकसान सरकार को न उठाना पड़े। इसके लिए जल्द ही रोजगार देने के उद्देश्य से अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 25 हजार पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।
प्रदेश में ओबीसी और एससी वर्ग का सबसे अधिक वोटबैंक है। इसके लिए हर दल इस वर्ग को अपनी ओर करने का प्रयास कर रही है। क्योंकि यूपी विधानसभा में जिस पार्टी के साथ यह वर्ग हो जाता है उसकी स्थिति अन्य सभी पार्टियों से बेहतर हो जाती है। इसलिए प्रदेश सरकार नौकरी मिल चुके इस वर्ग के लोगों का डाटाबेस तैयार करवा रही है ताकि आने वाले चुनाव में इन आकड़ों के सहारे इस वर्ग को अपनी ओर किया जा सके।