उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में वायरल बुखार और डेंगू से 46 बच्चों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती बीमार बच्चों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आज खुद फिरोजाबाद गए और निरीक्षण किया। सीएमओ नीता कुलश्रेष्ठ ने कहा कि हाल ही में संदिग्ध डेंगू या वायरल बुखार के कारण बच्चों की मौत हुई है। ये मौतें कोविड की संभावित तीसरी लहर का संकेत नहीं देती हैं। आज सीएम मेडिकल कॉलेज और सुदामा नगर गए, जहां 4 बच्चों की मौत हुई थी। विशेषज्ञों की टीम जांच कर रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचकर वहां का जायजा लिया। वह अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिले व उनका हालचाल जाना। इसके बाद सुदामा नगर पहुंचकर मोहल्ले की समस्या से रूबरू हुए। इसके बाद पुलिस लाइन हैलीपेड से मथुरा के लिए रवाना हुए। डीएम चंद्र विजय सिंह का कहना है कि लोग यह अफवाह उड़ा रहे हैं कि बच्चों की मौतों की वजह कोरोना की तीसरी लहर है, ये सरासर गलत है। कोरोना की तीसरी लहर नहीं है। उन्होंने कहा कि बारिश के बाद जलभराव होने से डेंगू और तरह-तरह के मच्छर पनप गए हैं। यही वजह है कि अधिकांश बच्चे इसकी चपेट में हैं, लेकिन लोग इस अफवाह पर ध्यान नहीं दें कि ये कोरोना की तीसरी लहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here