देश में कोरोना संक्रमण में लगातार कमी आने पर तमाम राज्यों ने स्कूल खोलने की पेशकश की है, वहीं संक्रमण के स्तर में कमी को देखते हुए सभी राज्यों को पाबंदी मुक्त भी कर दिया गया हैं। महामारी के इस दौर में बच्चों की सुरक्षा का खासा ध्यान रखते हुए स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए थे, जो कि अब बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ने की वजह से इन्हें दोबोरा से खोल दिया गया है। लेकिन बच्चों को लेकर जिस चीज का डर था वह अब साफ नजर आने लगा है। पंजाब राज्य में स्कूल खुलते ही बच्चों में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है।

पंजाब के लुधियाना के दो सरकारी स्कूलों में 20 छात्र कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं, सरकारी स्कूलों में इस तरह बच्चों के कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद राज्य में चिंता के साथ भय भी देखने को मिल रहा है। बच्चों में कोरोना के बढ़ते मामले तीसरी लहर की ओर इशारा कर रहे हैं। पंजाब सरकार ने 26 जुलाई से कक्षा 10वीं से कक्षा 12वीं और 2 अगस्त से सभी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया था। जब इस निर्णय को लिया गया था तब इसका काफी विरोध भी हुआ था, जिसे लेकर चीफ सेक्रेटरी ने इसका समाधान करते हुए पंजाब की ओर से स्कूलों में रोजाना टेस्टिंग किए जाने की बात कही थी।

लुधियाना के डिप्टी कमीश्नर वीके शर्मा ने बताया कि लुधियाना के 2 स्कूलों में 20 बच्चे कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। स्कूल में 20 बच्चों के संक्रमित होने के बाद अब अन्य बच्चों की भी जांच कराए जाने की तैयारी तेज कर दी गई है, और जो बच्चे पाॅजिटिव पाए गए हैं उन्हें निगरानी में रखा गया है। शिक्षा के क्षेत्र में लिया गया ये निर्णय असफल होता नजर आ रहा है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि तीसरी लहर के मद्देनजर स्कूलों को फिर से बंद किए जाएं।

जानकारी के लिए बतादें कि देश में हर दिन कोरोना के 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। कई राज्यों में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है, जिसे देखने के बाद तीसरी लहर की चेतावनी जारी कर दी गई है। पंजाब राज्य में सोमवार को 32 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है, जिसे लेकर कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,99,514 हो गई है और 4 मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है। इस तरह से राज्य में अब तक महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,320 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here