अभी हाल में ही उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी केअध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात को लेकर चर्चा में बने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की बीते दिनों लखनऊ में यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात काफी चर्चा में रही। ओम प्रकाश ने इस मुलाकात को औपचारिक मुलाकात बताया था और ये साफ किया था कि वो बीजेपी के साथ नहीं जा रहे हैं इसके साथ ही उन्होंने ये भी स्पष्ट किया था कि वो अभी भी एमआईएएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के साथ ही हैं।

ओम प्रकाश राजभर से जब यूपी विधानसभा चुनाव में गठबंधन के लिए राजनीतिक दलों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी पहली पसंद सपा, फिर बसपा और उसके बाद कांग्रेस होगी। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने सूबे की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमला भी बोला। राजभर ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, देश में जब कोरोना वायरस महामारी आई तब बीजेपी के बड़े नेताओं की संपत्ति बढ़ गई है और 20700 करोड़ रुपये स्विस बैंक में जमा भी किए गए हैं।

वहीं, ओमप्रकाश राजभर के तेवर समाजवादी पार्टी के प्रति नरम नजर आए। राजभर ने संकेत दिए हैं कि वह आगामी विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर सकते हैं। सोमवार को एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा अखिलेश को मुख्‍यमंत्री बनना चाहिए और योगी आदित्‍यनाथ को मंदिर में रहना चाहिए। कुछ दिनों पहले यूपी बीजेपी अध्‍यक्ष से उनकी मुलाकात के बाद चर्चा थी कि वह बीजेपी से गठबंधन के इच्‍छुक हैं।

कभी भारतीय जनता पार्टी के साथ एनडीए में सहयोगी के तौर पर रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाकर यूपी विधानसभा चुनाव के लिए ताल ठोक रहे हैं। लेकिन कहीं ना कहीं वह जमीनी हकीकत को भी भांपने की कोशिश में हैं।

उन्‍होंने अखिलेश यादव के काम के बारे में एक किस्सा भी सुनाया कि किस तरह अखिलेश यादव से जब एक पत्रकार ने पूछा कि आपका कौन सा काम सबसे बेहतर है तो अखिलेश यादव ने चौराहे पर खड़ी डायल 100 की गाड़ी की तरफ इशारा किया था।

जब ओम प्रकाश राजभर से योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव में से कोई एक विकल्प चुनने की बात की गई तो उन्‍होंने कहा, ‘योगी नेता नहीं हैं, वह एक साधु बाबा हैं उनको मन्दिर में रहना चाहिए।’ वहीं उन्‍होंने अखिलेश को राजा बताते हुए कहा कि वह नेता हैं, प्रदेश की जनता बीजेपी के विकल्प के रूप में एसपी की ओर देख रही है। अखिलेश यादव को सीएम बनना चहिए।

अखिलेश यादव के काम की तारीफ करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने एसपी को नसीहत भी दी कि उसे भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए छोटे दलों का क्षेत्रीय दलों का सहयोग लेना चाहिए। इतना ही नहीं जिस तरह से अखिलेश यादव को विकल्प के तौर पर ओम प्रकाश राजभर ने बताया है इससे उनके समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के कयास लगने शुरू हो गए हैं।

आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सदस्य संजय सिंह के जल जीवन मिशन में लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर बोलते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि संजय सिंह ने जो आरोप लगाए हैं वह सही ही होंगे भारतीय जनता पार्टी अब भारतीय लूट पार्टी बन चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here