पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के चलते यमुना नदी उफान पर है. जिसके कारण हरियाणा के यमुनानगर स्थित हथिनी कुंड बैराज में भी पानी बढ़ गया है. जिसके बाद बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं. इसके साथ ही हरियाणा समेत दिल्ली के यमुना से लगे इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं. खतरे को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.

हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी के चलते हरियाणा, उत्तर प्रदेश व दिल्ली के साथ लगते यमुना के इलाकों में अलर्ट घोषित किया गया है. जानकारी के अनुसार बैराज से छोड़ा गया पानी दिल्ली तक पहुंचने में 72 घंटे का समय लेगा. पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश और बैराज के सभी गेट खोलने की स्थिति आने के साथ ही यमुनानगर प्रशासन ने अब अलर्ट जारी कर दिया है.

बैराज के गेट को 75 हजार क्यूसेक से अधिक पानी होने के बाद खोले जाते हैं, जिसे मिनी फल्ड कहा जाता है. पानी छोड़े जाने के बाद हरियाणा सहित दिल्ली में अलर्ट घोषित किया गया है. यमुनानगर के उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने बताया कि एसडीआरएफ कि टीम यमुनानगर पहुंच चुकी है. उन्होंने आगे कहा कि उसे अलर्ट पर रखा गया है.

इसके इलावा आर्मी से भी संपर्क स्थापित किया गया है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है. निचलें इलाकों में सूचनाएं भिजवाई जा रही हैं. प्रशासन पूरी नजर बनाए हुए है. उन्होंने बताया कि बाढ़ रोकथाम के लिए पहले से ही सभी कार्य पूर्ण कर लिया गए थे. बाढ़ के खतरे को देखते हुए अब दिल्ली में भी प्रशासन अलर्ट पर है और यमुना के डूब क्षेत्र में आने वाले इलाकों को खाली करवाया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here