अलीगढ़ जहरीली शराब कांड मामले में फरार चल रहा 01 लाख रुपये के शातिर इनामी अपराधी ऋषि शर्मा को देर रात अलीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीमें 6 राज्यों में पिछले 9 दिन से शातिर माफिया अपराधी की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर बुलंदशहर में चेकिंग के दौरान ऋषि को गिरफ्तार कर लिया गया।

शनिवार को 25 हजार के इनामी आरोपी नीरज को भी गिरफ्तार किया गया था। सरकार अवैध शराब माफियाओं पर लगातार शिकंजा कस रही है। शराब माफियाओं की प्रॉपर्टी ध्वस्त की जा रही है।

पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए शनिवार को ऋषि शर्मा के अवैध फार्म हाउस को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया था। जांच में पता चला था कि कुछ सरकारी जमीन पर भी अवैध निर्माण किया गया था। जहरीली शराब मामले में अबतक करीब 41 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

पुलिस के हत्थे चढ़ा मुख्य आरोपी ऋषि

इससे पहले पुलिस ने 50 हजार के इनामी विपिन यादव और 25 हजार के इनामी मुनीश शर्मा को गिरफ्तार किया था। नीरज चौधरी के साथ ही अब ऋषि भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन ने शराब माफियाओं की 100 करोड़ की सपत्ति चिन्हित की है। साथ ही 5 करोड़ की संपत्ति ध्वस्त कर दी हैं।

नदी में मिली शराब पीने से 5 मजदूरों की मौत

बतादें कि शराफ माफियाओं ने पुलिस के डर से जहरीली शराब को नदी में बहा दिया था। नदी से मिली शराब पीने से 10 मजदूरों ने दम तोड़ दिया था। शनिवार को भी पांच और मजदूरों की मौत इलाज के दौरान हो गई। नदी में मिली जहरीली शराब पीने से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। सिंचाई विभाग अब शराब को नदी में खोजकर उसे नष्ट कराने का काम करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here