इजरायल और हमास के बीच हुए संघर्षविराम के दो हफ्तों के अंदर फिर एक बार हिंसा भड़क उठी है। इजरायली सेना और फिलिस्तीनी नागरिकों के बीच ताजा झड़प वेस्ट बैंक इलाके में हुई है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में यहूदी बस्तियों के विरोध में फिलिस्तीनी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उनको हटाते समय कुछ उपद्रवियों ने इजरायली सेना पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद सेना ने भी आंसू गैस के गोले दागे और रबर बुलेट फायर की। जिसमें कम से कम दो फलस्तीनी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
वहीं सूत्रों के मुताबिक, 27 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 15 को गोली लगी है। हालांकि इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकती है। बताया जा रहा है कि ये झड़प भी शुक्रवार को नमाज के बाद शुरू हुई थी। एजेंसी ने कहा कि वेस्ट बैंक की भूमि पर दावा करने की इजरायली योजना की आशंकाओं के चलते फलस्तीनी गांव साप्ताहिक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस भूमि पर काफी समय से विवाद बना हुआ है। फलस्तीनी कहते हैं कि ये उनकी जमीन है और इजरायल इसपर जबरन कब्जा कर रहा है।
तनाव बढ़ने की आशंका
दूसरी ओर इजरायल का कहना है कि जमीन यहूदी लोगों की थी और उन्हें ये वापस लौटाई जानी चाहिए। अब एक बार फिर इजरायल और हमास के बीच लड़ाई होने की आशंका बढ़ गई है। हमास फलस्तीनियों का चरमपंथी संगठन है, जिसके साथ इजरायल की 11 दिनों तक लड़ाई चली थी। हमास ने गाजा से ही इजरायल पर रॉकेट दागे थे, जवाब में इजरायल ने भी रॉकेट दागे। मई के शुरुआत में हुई इस लड़ाई में करीब 300 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद संघर्षविराम हुआ। इस लड़ाई में काफी इमारतों को भी नुकसान हुआ था, कई इमारतें तो ताश के पत्तों की तरह ढह गई थीं।
अपनी राजधानी बताता है इजरायल
इजरायल ने 1967 के युद्ध के बाद पूर्वी यरुशलम पर नियंत्रण स्थापित कर लिया था। इजरायल इस पूरे शहर को अपनी राजधानी बताता है, जबकि फलस्तीन का मानना है कि भविष्य में पूर्वी यरुशलम उसकी राजधानी होगी। हाल ही में खत्म हुई लड़ाई के बाद इजरायल और हमास अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इस लड़ाई के दौरान गाजा के 254 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 67 बच्चे और 39 महिलाएं शामिल हैं। जबकि हमास के 80 लड़ाकों के मारे जाने की खबर है। इजरायल में 12 लोगों की मौत हुई है, जिनमें दो बच्चे और एक सैनिक शामिल है।