कोरोना वायरस से ठीक हुए लोगों में ब्लैक फंगस पांव पसार रहा है। इसी बीच वाइट फंगस होने का भी पता चला और अब देश में यलो फंगस का मामला सामने आया है। अचानक येलो फंगस का मामला आने से लोग भयभीत हो गए हैं। तीन तरह के फंगस आने से ऐसा लग रहा है जैसे लोगों का जीना दूभर हो गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में येलो फंगस का पहला मामला सामने आया है। 34 साल के मरीज में येलो फंगस मिला है। रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित शख्स कुछ दिन पहले ही कोरोना वायरस से ठीक हुआ था। जैसे ही यह खबर सामने आई लोग येलो फंगस को लेकर डरे-सहमे हैं। वहीं, डॉक्टर्स का कहना है कि येलो फंगस ब्लैक और व्हाइट से भी ज्यादा खतरनाक है।