बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया अब भारत के लिए नया पबजी है। Krafton ने कल ही इस गेम की यूट्यूब पर झलक दिखाई थी और कहा था कि इस गेम को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में भारतीय गेमर्स इस गेम के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब कंपनी ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। कंपनी के प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार नई वेबसाइट पर अगर कोई प्लेयर 18 साल की उम्र से कम है तो उसे अपने मां बाप से गेम खेलने के लिए परमिशन लेनी होगी।

क्रॉफ्टन ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी डॉक्यूमेंट में बताया है कि, जो लोग 18 साल की उम्र से कम है उन्होंने अपने मां बाप का कॉन्टैक्ट नंबर देना होगा। यानी की बिना उनके फोन नंबर के आप साइनअप प्रोसेस को आगे नहीं बढ़ा पाएंगे। मां बाप की परमिशन के बाद 18 साल से कम उम्र के गेमर्स तभी ये गेम खेल पाएंगे।

लेकिन यहां कंपनी के लिए सबसे बड़ी चिंता ये है कि, गेमर्स जिस फोन नंबर को देंगे क्या वो फोन नंबर सही होगा। क्योंकि कोई भी यूजर बड़ी आसानी से किसी का भी फोन नंबर देकर अपने वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा कर सकता है और कंपनी को बेवकूफ बना सकता है। ऐसे में कंपनी इसको लेकर क्या सोचती है फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है।

वन टाइम पासवर्ड किया जा सकता है सेट

वेरिफिकेशन का सबसे आसान तरीका यहां वन टाइम पासवर्ड हो सकता है। यानी की कोई भी टू फैक्टर अथॉन्टिकेशन का इस्तेमाल कर वन टाइम पासवर्ड सेट कर सकता है। ऐसे में किसी भी गेमर को कोई गलत फोन नंबर देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन फिलहाल कंपनी ने इससे निबटने के लिए कोई भी तरीका नहीं निकाला है। क्योंकि कोई भी गेमर घर में अपने मां बाप के फोन से ओटीपी देखकर गेम में डाल सकता है।

बैटलगाउंड्स मोबाइल इंडिया को यहां लिमिट भी किया जाएगा। यानी की कोई भी गेमर जो 18 साल की उम्र से ज्यादा नहीं है वो सिर्फ 3 घंटे की इस गेम को खेल सकता है। क्योंकि इससे पहले कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें ये कहा जा चुका है कि बच्चों के बीच पबजी का एडिक्शन काफी ज्यादा लग चुका है जो बेहद खतरनाक है। पिछले साल गेम को बैन करने का एक ये भी कारण था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here