वाराणसी। कोरोना महामारी के कारण काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) को 15 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं भी नहीं चलेंगी। इसके साथ सभी परीक्षाएं भी 30 जून के बाद होंगी। इस फैसले से चिकित्सा और आपातकालीन सेवाओं से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को बाहर रखा गया है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वीके शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये फैसले लिए गए। इसमें स्पष्ट किया गया कि सर सुंदरलाल चिकित्सालय, शताब्दी सुपर स्पेशियालिटी ब्लॉक, ट्रामा सेंटर, जल एवं विद्युत आपूर्ति विभाग, सफाई एवं सहायक सेवाएं, सुरक्षा, डेयरी, कृषि फॉर्म से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी जारी रहगी। बीएचयू के आरक्षा अधिकारी प्रो. आनंद चौधरी के अनुसार अति आवश्यक कार्यालयी कार्य के लिए विभागाध्यक्ष विभागों एवं केंद्रो के शिक्षकों और कर्मचारियों को कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अनुसार बुला सकते हैं।

बैठक में यह फैसला लिया गया कि विवि कैंपस में रहने वाला कोई भी व्यक्ति संक्रमित होता है तो उसे इसकी सूचना संपदा कार्यालय के फोन नंबर 2369242 और 2369131 पर देनी होगी। इसके साथ ही स्थिति सामान्य होने तक कैंपस में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान मुख्य द्वार छोड़कर अन्य सभी द्वार बंद रहेंगे।

जारी हुए महत्वपूर्ण फोन नंबर

बीएचयू के किसी भी कर्मचारी में यदि कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो उन्हें एमआरयूजीबी जांच करानी होगी। रिपोर्ट आने तक खुद को आइसोलेशन में रखना होगा। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर डॉ. आरएस शर्मा(9839648303), मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रेखा यादव (9415291246), वरिष्ठ चिकित्साधिकारी नम्रता अग्रवाल (9335480585) को सूचित करना होगा। उनकी सलाह के अनुसार बीमारी का उपचार होम आइसोलेशन में रहते हुए करना होगा। उनकी बताई दवाएं विश्वविद्यालय के कर्मचारी स्वास्थ्य सेवा संकुल पर उपलब्ध रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here