मलयालम फिल्म दृश्यम 2 के सुपरहिट होने के बाद सभी को इसके हिंदी रीमेक का इंतजार था। फैंस उम्मीद लगाकर बैठे थे कि कब वह इस फिर से अजय देवगन के साथ दृश्यम 2 देख पाएंगे। अब यह इंतजार खत्म हो गया है। मंगलवार को फिल्म यह जानकारी दे दी गई है कि फिल्म के हिंदी के राइट्स खरीद लिए गए हैं। इस फिल्म के हिंदी रीमेक की अनाउंसमेंट के साथ मुसीबतें भी सामने आ गई हैं।

दृश्यम 2 के राइट्स पनोरमा स्टूडियो और कुमार मंगत ने मिलकर खरीद लिए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दृश्यम के पहले भाग को पनोरमा और कुमार मंगत के साथ वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया था। इस बार कुमार मंगत और पनोरमा के साथ में मिलकर और वायकॉम 18 को साइड करने पर उन्होंने नाराजगी जताई है। वायकॉम 18 का कहना है कि फिल्म के राइट्स पर उनका भी हक है।

सूत्रों के मुताबिक वायकॉम 18 ने कुमार मंगत को कहा है कि वह उन्हें इस तरह से प्रोजेक्ट से अलग नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि वह अकेले दृश्यम 2 या किसी और के साथ मिलकर नहीं बना सकते हैं। कुमार मंगत उन्हें समझाने की कोशिश करने ही वाले थे कि वायकॉम 18 ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। इस केस की पहली सुनवाई जल्द ही होने वाली है।

कुमार मंगत से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने पहले तो कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उसके बाद अब उन्होंने कहा है कि यह ऑफिशियल है कि वह पनोरमा स्टूडियो के साथ मिलकर फिल्म बना रहे हैं। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मंगत ने इस प्रोजेक्ट को लेकर पहले वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स को बता दिया था लेकिन उन्होंने उनकी बात पर कुछ खास ध्यान नहीं दिया था।

आपको बता दें दृश्यम में अजय देवगन, तब्बू और इशिता दत्ता लीड रोल में नजर आए थे। यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी और इसे निशिकांत कमत ने डायरेक्ट किया था। अब इसके दूसरे भाग की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन और तब्बू अपने रोल से सबको चौंकाते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी तक फिल्म के डायरेक्टर और स्टारकास्ट को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है। अब फैंस को स्टारकास्ट की अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार है।

हाल ही में मलयालम में ‘दृश्‍यम 2’ रिलीज हुई है। फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया है। क्रिटिक के साथ यह फिल्म दर्शकों को भी लुभाने में कामयाब रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here