पावर ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट (इनविट) का आईपीओ इश्यू गुरुवार 29 अप्रैल से खुल गया। बता दें कि पावर ग्रिड इनविट एक ट्रस्ट है, जिसे सरकारी कंपनी पावर ग्रिड संभालती है। आज खुल कर कंपनी का आईपीओ इश्यू 3 मई को बंद होगा। आप 3 मई तक इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं। एंकर निवेशकों के लिए पावर ग्रिड इनविट का आईपीओ कल 28 अप्रैल को खुला था। कंपनी इस इश्यू में 4993.48 करोड़ रु के नये शेयर जारी करेगी। वहीं ऑफर फॉर सेल के जरिए 2,741.51 करोड़ रु के शेयर बेचे जाएंगे।
निवेश करें या नहीं
अधिकतर एनालिस्टों का कहना है कि निवेशकों को इस इश्यू में निवेश करना चाहिए। ये इश्यू उन्हें आकर्षक लग रहा है और इसमें बेहतर यील्ड की संभावनाएं हैं। ये आईपीओ उन निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प है कि जो स्थिर कैश फ्लो से 9-12 फीसदी रिटर्न चाहते हैं। कंपनी प्रबंधन का कहना है कि इनविट अगले तीन वर्षों में औसतन 1,150 करोड़ रुपये का वितरण योग्य नकदी प्रवाह देने की संभावना है।
ये हैं जरूरी तारीखें
ये आईपीओ आज 29 अप्रैल 2021 से खुला है, जबकि 3 मई 2021 को बंद हो जाएगा। इसके बाद शेयर 10 मई 2021 को एलॉट किए जाएंगे। रिफंड डेट 11 मई 2021 है। जिन लोगों को शेयर एलॉट नहीं होंगे उन्हें 11 मई को पैस मिल जाएगा। उसी दिन जिन्हें शेयर एलॉट होंगे, उनके डीमै खाते में शेयर आ जाएंगे। शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट 17 मई 2021 को होगा।
न्यूनतम 1100 शेयरों के लिए निवेश जरूरी
अगर आप इस इश्यू में निवेश करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 1100 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा। यानी अगर 100 रु के हिसाब से देखें तो आपको कम से कम 1.1 लाख रु का निवेश करना है। फिर आप 100 शेयरों की गुणा में जितने मर्जी शेयरों के लिए निवेश कर सकते हैं।
कैसे करते हैं निवेश
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पावर ग्रिड इनवि के आईपीओ के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, और एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। अगर आप आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो पहले जान लें कि डीमैट खाते के बिना आईपीओ में निवेश नहीं किया जा सकता है। डीमैट खाते में निवेशक शेयर और बाकी सिक्योरिटीज इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में रख सकते हैं। आप अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, एडरेस और आईडी प्रूफ से डीमैट खाता खोल सकते हैं। कोई निवेशक अपने बैंक खाते या ट्रेडिंग अकाउंट के माध्यम से आईपीओ के लिए आवेदन कर सकता है। कुछ वित्तीय कंपनियां एक ही साथ डीमैट, ट्रेडिंग और बैंक खाता प्रोवाइड करते हैं।