आज मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 173.27 अंक की तेजी के साथ 48559.78 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 53.80 अंक की तेजी के साथ 14538.80 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 942 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 689 शेयर तेजी के साथ और 190 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 63 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।

निफ्टी के टॉप गेनर

टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 19 रुपये की तेजी के साथ 981.00 रुपये के स्तर पर खुला।एचडीएफसी लाइफ का शेयर 13 रुपये की तेजी के साथ 717.55 रुपये के स्तर पर खुला।हिन्डाल्को का शेयर करीब 5 रुपये की तेजी के साथ 353.00 रुपये के स्तर पर खुला।जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 663.65 रुपये के स्तर पर खुला।टाटा स्टील का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 949.20 रुपये के स्तर पर खुला।

निफ्टी के टॉप लूजर

कोटक महिन्द्रा का शेयर करीब 13 रुपये की गिरावट के साथ 1,747.05 रुपये के स्तर पर खुला।एक्सिस बैंक का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 696.60 रुपये के स्तर पर खुला।एचडीएफसी का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 2,502.60 रुपये के स्तर पर खुला।अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर करीब 21 रुपये की गिरावट के साथ 6,255.00 रुपये के स्तर पर खुला।एशियन पेंट्स का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 2,554.00 रुपये के स्तर पर खुला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here