पश्चिम बंगाल में आज छठे चरण का मतदान हो रहा है। आज 4 जिलों की कुल 48 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। उत्तर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण बंगाल में नदिया, दक्षिण 24 परगना और पूर्वी बर्दवान की कुल 43 सीटों पर मतदान चल रहा है। सुबह 7 बजे से शाम 6.30 बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जाएंगे।
जिन 43 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है वहां कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ तीन लाख 8 हजार 791 है। अलग-अलग राजनीतिक दलों के कुल 306 उम्मीदवार मैदान में हैं। टीएमसी और बीजेपी ने सभी 43 विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे है। जबकि बूथों की कुल संख्या 14,480 है।
कई हैवीवेट उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
मतदान के दौरान निगरानी के लिए 28 सामान्य पर्यवेक्षक, 13 विशेष पुलिस पर्यवेक्षक और 13 व्यय पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। आज कई हैवीवेट उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय, बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा, ममता बनर्जी के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक, मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती, कौसानी मुखर्जी सहित अन्य उम्मादवार शामिल हैं।