कोरोना वायरस का संकट एक बार फिर बढ़ गया है। कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना को भारत में आए एक साल से भी ऊपर हो गया है और अभी भी कोरोना को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं। जानकारी के अभाव से भी लोगों को कई तरह की मुश्किल हो रही है। कई लोग की ये जानने में दिलचस्पी है कि आखिर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के पास कितनी देर रहने से आपके संक्रमण का डर बढ़ जाता है…

वैसे अब बताया जा रहा है कि कोरोना की इस दूसरी लहर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में जानते हैं कि आखिर कितनी देर में कोरोना के एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने का डर बढ़ जाता है। जानते हैं कोरोना वायरस के फैलने से जुड़ी खास बातें, जो आपको ध्यान रखना आवश्यक है…

क्या 10 मिनट में फैलता है कोरोना वायरस?

आकाशवाणी समाचार की ओर दी गई जानकारी के अनुसार, पीएचएफआई के अध्यक्ष डॉक्टर के श्रीनाथ रेड्डी का कहना है, ‘यह मिलने के स्थान पर निर्भर करता है। जैसे- अगर कहीं बाहर खुले वातावरण में मिल रहे हैं तो वहां जल्दी संक्रमित नहीं होंगे, लेकिन अगर किसी बंद जगह या छोटी जगह पर मिल रहे हैं तो संक्रमण का खतरा बना रहेगा। इसलिए कह सकते हैं 10 मिनट का ये अंतर निश्चित नहीं है।’

क्या अब तेजी से बढ़ रहा है कोरोना?

डॉक्टर का कहना है, ‘इस बात का ध्यान रखना है कि इस वक्त जो कोरोना वायरस उभरा है, वो हमारे शरीर में चिपकने की शक्ति ज्यादा रखता है, कम समय में ही शरीर में प्रवेश कर जा रहा है।’ साथ ही डॉक्टर ने उस बात से इनकार किया है, जिसमें कहा जा रहा था कि पहले संक्रमित के 10 मिनट संपर्क में आने पर संक्रमण होने का खतरा था।

किसी भी व्यक्ति को कोविड की जांच कब करवानी चाहिए?

शुभम हॉस्पिटल के डॉ राणा विनोद का कहना है, ‘अगर किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए हैं और उसके बाद बुखार, खांसी, गले में खराश आदि लक्षण आते हैं तो कोरोना जांच करा लें। बहुत लोगों को लगता है कि लक्षण नहीं आ रहे हैं, हो सकता है आप संपर्क में आए हों तो कुछ दिन के लिए खुद को आइसोलेट कर लें। इसी बीच अगर लक्षण आते हैं तो टेस्ट कराएं नहीं आते हैं तो 14 दिन तक आइसोलेशन में रहें।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here