कोरोना की दूसरी वेव के चलते मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। देश में कोरोना संक्रमित मामले 2 लाख के पार पहुंच गए है। ऐसे में हॉस्पिटल से लेकर होमआइसोलेशन तक के मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। इससे मांग और खपत दोनों ही बढ़ी हैं. इन दिनों पोर्टेबल सिलेंडर की डिमांड तेजी से बढ़ी है। ये सिलेंडर ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में मिल जाते हैं। 75 लीटर के सिलेंडर की कीमत करीब 5500 रुपये है। सिलेंडर में ऑक्सीजन को कंप्रेस करके रखा जाता है, जिससे यह बहुत छोटी बोतल में आ जाती है। इसका वजन महज 700-1200 ग्राम के करीब होता है। आइए जानें सिलेंडर से जुड़ी जरूरी बातें…

ऑक्सीजन सिलेंडर कैसे और कहां से खरीदें

फिजियोथेरेपिस्ट और मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े अनिकेत वशिष्ठ ने बताया कि बीते कुछ दिनों में ऑक्सीजन सिलेंडर की डिमांड बड़ा इजाफा हुआ है। अगर कोई इसे खरीदना चाहता है तो उसके दो जरिए है। पहला ऑनलाइन दूसरा ऑफलाइन। आजकल कई कंपनियां मेडिकल उपकरण किराए पर देती है। ऑनलाइन सर्च करने पर उनकी जानकारी आसानी से मिल जाएगा।

उन्होंंने बताया कि कमर पर टांगने वाले सिलेंडर में करीब 2 किलोग्राम ऑक्सीजन आती है। वहीं, सबसे बड़े सिलेंडर को 700 लीटर तक भरा जा सकता है।

घर पर कौन सा ऑक्सीजन सिलेंडर इस्तेमाल किया जाता है?

पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल आप घर में इमरजेंसी में कर सकते हैं। लेकिन, इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह पर ही करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। ये पोर्टेबल सिलेंडर, जिन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही हो उनके लिए घर पर इमरजेंसी में इस्तेमाल के लिए बेहतर है। ऑक्सीजन के इस सिलेंडर की पूरी किट है, जिसे घर लाकर आप इसका अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं और इमरजेंसी में किसी की जान भी बचा सकते हैं।

वहीं, अगर इसके साइज की बात की जाए तो इसका वजन काफी हल्का है ये 45% स्टील से भी हल्का है। कहा जाता है कि ये 99 फीसदी शुद्ध ऑक्सीजन है। बताया जाता है कि इस 600 ग्राम के वजन वाले सिलेंडर में लगभग 70 लीटर ऑक्सीजन आता है। पोर्टेबल सिलेंडर की किट में एक वाल्व के साथ सिलेंडर, Cannula मास्क मिलता है।

ऑक्सीजन सिलेंडर के अलावा और क्या ऑप्शन होता है?

अनिकेत बताते हैं कि ऑक्सीजन सिलेंडर के अलावा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भी काफी मददगार होती है। इसे घर में रखना भी आसान होता है। यह वायुमंडल से ऑक्सीजन लेकर मरीज में ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाए रखती है। लेकिन इसकी कीमत काफी ज्याद होती है। आमतौर पर 45 से 55 हजार रुपये के बीच में आती है।

जरूरी बातें…

मेडिकल प्रोफेशनल्स बताते हैं कि एक सामान्य शख्स के खून में ऑक्सीजन का लेवल या कहें कि SpO2 का लेवल 94 फीसदी से 100 फीसदी के बीच होता है। हार्ट रेट 60 से 100 बीट प्रति मिनट तक होनी चाहिए। अगर किसी शख्स के खून में ऑक्सीजन का लेवल 94 फीसदी (पूरे दिन की तीनों रीडिंग) से कम है तो उसे डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए। वहीं ऑक्सीजन का लेवल 90 फीसदी या इससे कम हो जाता है तो मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here